Video: मोहाली के बाद अब लुधियाना में लगे सिद्धू के खिलाफ पोस्टर

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 01:54 PM (IST)

लुधियाना: मोहाली के फेज 3 में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पोस्टर लगने के बाद अब लुधियाना में भी उनके खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में सिद्धू को पूछा गया है कि अब वह राजनीति कब छोडेंगे?



लोकसभा चुनाव के प्रचार दौरान नवजोत सिद्धू ने कहा था कि यदि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार जाते हैं तो वह राजनीति छोड़ देंगे। लुधियाना के पक्खोवाल रोड पर यह पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर किस व्यक्ति की तरफ से लगाए गए हैं, इस बारे फ़िलहाल पता नहीं चल सका है।

फिलहाल खबरें यह भी हैं कि राहुल गांधी के दरबार में भी सिद्धू की सुनवाई नहीं हुई है और पिछले 3 दिनों से राहुल के  इंतजार में बैठे सिद्धू को बैरंग लौटना पड़ा है। दूसरी तरफ़ आधा महीना निकलने के बावजूद भी सिद्धू की तरफ से विभाग न संभाले जाने के बाद मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग का कार्यभार फ़िलहाल अपने हाथों में ले लिया है। फ़िलहाल इन विवादों के बीच यह नए पोस्टर सिद्धू की मुश्किलें और बढ़ा सकते हैं। 


 

Vatika