बेअदबी की घटनाओं के आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने तक संघर्ष जारी रहेगा : सिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 08:29 AM (IST)

नौशहरा मझा सिंह/गुरदासपुर (विनोद): कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू व सुखजिन्द्र सिंह रंधावा गुरुद्वारा संत बाबा हजारा सिंह निक्के घुम्मण में नतमस्तक हुए।उन्होंने  कहा  कि वे पवित्र स्थान पर  राज्य में खुशहाली व अमन-शांति बनाए रखने सम्बन्धी श्री अखंड पाठ साहिब व कीर्तन दरबार में पहुंचे हैं और परमात्मा के चरणों में अरदास की है कि पवित्र धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वाले लोगों को सख्त सजा मिले व परमात्मा हमें बल प्रदान करे कि हम हत्यारों को लोगों की कचहरी तक ला सकें।

सिद्धू ने कहा कि सुखबीर बादल पंजाब में अमन-शांति व राज्य के हालात खराब होने का भय लोगों में पैदा करने की असफल कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने व निर्दोष लोगों को गोलियां द्वारा मार देने वालों की पहचान कर चुके हैं।  सिद्धू ने कहा कि बादल परिवार डेरा प्रेमी है और वोटों व नोटों की खातिर यह किसी भी सीमा को पार कर सकता है। उन्होंने दोहराया कि आरोपियों को जब तक सजा नहीं मिलती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। रंधावा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा की गई पोल-खोल रैलियों ने स्वयं उनकी पोल खोल कर रख दी है और लोग जान चुके हैं कि सच्चाई क्या है। रंधावा ने कहा कि बेअदबी की घटना के लिए गठित टीम जल्द ही आरोपियों को लोगों की कचहरी में खड़ा करेगी। 

swetha