नवजोत सिद्धू ने लगाई ट्वीट्स की झड़ी, पंजाब के मुद्दों को हल करने के लिए फिर उठाई आवाज

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 04:27 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने ट्वीट करते हुए आज एक बार फिर से अपनी सरकार को एक और मांग पूरी करने की बात कह दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने टवीट करते हुए कहा कि ‘आज पंजाब भारत सबसे अधिक कर्जाई राज्य है। पंजाब पर राज्यों की जी.डी.पी. का 50 प्रतिशत कर्ज है। आधे से अधिक खर्च महंगे कर्जे के साथ चल रहा है। पंजाब को उन असली मुद्दों से न भटकने दिया जाए, जिनका हर पंजाब और पार्टी वर्कर को समर्थन करना चाहिए। 

यह भी पढ़ेंः नवजोत सिद्धू को बयानबाजी करना पड़ा भारी, हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर

नवजोत सिद्धू ने कहा कि यह ठीक नहीं कि कर्ज लेकर कर्जे को मोड़ दो। पंजाब के असली मुद्दों को पटड़ी से न उतरने दिया जाए, जिनका पार्टी वर्कर और हर पंजाबी हल करना चाहता है। टवीट में सिद्धू ने लिखा कि वित्तीय जवाबदेही और पारदर्शिता पंजाब माडल के स्तम्भ हैं। उधार लेना आगे का रास्ता नहीं है। टैक्स कर्जों के निपटारे के लिए नहीं जाना चाहिए बल्कि विकास के रूप में लोगों के पास जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ेंः पंजाब के लोगों के लिए बड़ी खबरः रोजगार को लेकर CM चन्नी ने किया यह ऐलान

इसके साथ ही सिद्धू ने चन्नी सरकार के आगे नई मांग रखते हुए कहा कि वित्तीय रिपोर्ट को हर महीने सार्वजनिक किया जाए। सरकारी खजाने की जो भी स्थिति है, उसे हर महीने सार्वजनिक करो। सिद्धू ने कहा कि टैक्स की कमाई लोगों के विकास के रूप में वापस मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का रोडमैप होना चाहिए कि पंजाब के स्रोतों की चोरी रुक सके और खजाने को भरा जा सके और आमदन बढ़ा कर लोक भलाई कार्य किए जा सकें।

यह भी पढ़ेंः सुखपाल खैहरा के पुत्र का बयान, चंडीगढ़ पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के मुद्दों को हल करवाने के लिए हमेशा अपनी आवाज उठाते रहते हैं। वह मुद्दों को हल करने के लिए कई बार अपनी ही सरकार पर तंज कस देते हैं। नवजोत सिद्धू के कहने पर पंजाब की राजनीति में बहुत से बदलाव हुए हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal