नवजोत सिद्धू ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2024 - 11:58 AM (IST)

पंजाब डेस्क: किसान की मांगों को लेकर नवजोत सिद्धू ने केंद्र पर निशाना साधा है। किसानों के पक्ष में बोलते हुए नवजोत सिद्धू ने ट्वीट भी किया है।  केंद्र सरकार द्वारा किसानों सिर्फ 5 फसलों पर एम.एस.पी. पर खरीद की गारंटी का प्रस्ताव दिया था जिसे किसानों ने सिरे से नाकार दिया है। नवजोत सिद्धू ने केंद्र सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि क्या केंद्र सरकार कॉन्ट्रेक्ट कृषि की तरफ रुख कर रही है। 

नवजोत सिद्धू ने ट्वीट में लिखा है कि किसान का असली मुद्दा C2+50 स्वामीनाथन फॉर्मूला पर फसलों की सुनिश्चित खरीद का कानून है, एमएसपी कानून के बजाय केंद्र सरकार कॉन्ट्रेक्ट खेती पर वापस जा रही है, जिसके खिलाफ 380 दिनों के लिए किसान आंदोलन हुआ था। कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग तीन कृषि काले कानूनों में से एक और बाद में निरस्त कर दिया गया। क्या हम वापस उसी स्थिति में आ गये हैं?

नवजोत सिद्धू यह कहना चाहते हैं कि किसान वहीं का वहीं है। किसानों को आज भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन की तरफ रुख करना पड़ रहा है। बता दें कि गत दिन नवजोत सिद्धू ने पटियाला स्थित अपने आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस की थी। नवजोत सिद्धू संघर्ष कर रहे किसानों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते आ रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila