CM चन्नी द्वारा बुलाई सर्वदलीय मीटिंग में पहुंचे नवजोत सिद्धू, ट्वीट कर कही यह बात

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 03:29 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में बी.एस.एफ. के बढ़े दायरे पर मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से बुलायी गई सर्वदलीय मीटिंग शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग में कांग्रेस, शिरोमणी अकाली दल और आम आदमी पार्टी के नुमाइंदे पहुंचे हुए हैं। नवजोत सिद्धू भी मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। नवजोत सिद्धू ने इस दौरान टवीट करके बी.एस.एफ. मुद्दे पर बात की गई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से मैच हारने के बाद पंजाब में कश्मीरी छात्रों के हॉस्टल पर हमला

अपने ट्वीट में नवजोत सिद्धू ने कहा है कि केंद्र द्वारा राज्य के अंदर एक राज्य बना कर देश के संघीय ढांचे को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बी.एस.एफ. का मतलब बार्डर सिक्योरिटी फोर्स है। उन्होंने सवाल करते कहा कि क्या सरहद की परिभाषा 50 किलोमीटर है? नवजोत सिद्धू ने कहा कि राज्य की जनतक शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।

PunjabKesari

नवजोत सिद्धू ने दूसरा ट्वीट करते कहा कि बंगाल में ऐसे कई मामले हैं, जहां बी.एस.एफ. ने गोलीबारी की घटनाओं के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित ही नहीं किया। बंगाल सरकार ने पिछले 5 सालों के दौरान बी.एस.एफ. पर गैर कानूनी अत्याचार के 60 केस और 8 केस जबरन लापता करने के आरोप समेत कुल 240 केस दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ेंः पाक हनी ट्रैप में फंसा भारतीय सेना का जवान, पैसों के लिए बेच दिया ईमान

नवजोत सिद्धू ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में बी.एस.एफ. रोजमर्रा की सुरक्षा के नाम पर देश की कानून व्यवस्था का उल्लंघन करती है और इस बात की संभावना है कि अत्याचार, झूठे केस, मानहानि, नजरबंदी और गैर कानूनी गिरफ्तारियों के मामले पंजाब में भी होंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News