परिवार संग England ट्रिप पर निकले Navjot Sidhu, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 02:26 PM (IST)

पंजाब डेस्क : राजनीति से दूरी बना चुके नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों इंग्लैंड में परिवार संग छुट्टियां बिता रहे हैं। द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के बीच सिद्धू ने थोड़ा वक्त अपने परिवार को देने का फैसला किया और छुट्टियों के लिए विदेश रवाना हो गए। सिद्धू ने सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की झलकियां साझा करते हुए लिखा – “Taking her for a holiday.”

PunjabKesari

हाल ही में नवजोत सिद्धू ने एक रील पोस्ट की है, जिसमें वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इंग्लैंड के खूबसूरत गांव कोट्सवॉल्ड्स की सैर करते नजर आ रहे हैं। यह इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर है। यहां पर हरी-भरी पहाड़ियां और पत्थरों से पारंपरिक मकान बने हुए हैं। सबसे खास बात तो ये है कि, ये मकान शहद जैसे पत्थरों से बने हुए हैं, जोकि काफी आकर्षित लगते हैं। वीडियो में सिद्धू परिवार को गांव की गलियों में घूमते, मस्ती करते और एक-दूसरे के साथ समय बिताते देखा जा सकता है। सिद्धू ने साफ कर दिया है कि वे इस वक्त राजनीतिक हलचल से दूर रहकर परिवार और निजी जिंदगी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

आपको बता दें कि, जेल से बाहर आने और अमरिंदर राजा वड़िंग के पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने के बाद से ही नवजोत सिद्धू लगातार राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं। इस दौरान वह टीवी शोज पर  ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपने परिवार को समय दे रहे हैं। आपको ये भी बता दें कि, उन्होंने बीते साल कमेंट्री से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी। 

नवजोत सिद्धू का करियर: 

नवजोत सिंह सिद्धू ने 2004 में बीजेपी की टिकट पर अमृतसर से लोकसभा चुनाव जीता था। इसके बाद 2006 में गैर इरादतन हत्या मामले में सजा के बाद इस्तीफा दे दिया। 2007 में फिर लोकसभा का उपचुनाव जीता। एक बार फिर अमृतसर से 2009 में सिद्धू ने लोकसभा चुनाव जीता। 2014 में भाजपा ने अमृतसर से अरुण जेटली को टिकट दे दी। 2016 में नवजोत सिद्धू को राज्यसभा भेजा लेकिन उन्होंने मैंबरशिप छोड़ दी और 2017 में कांग्रेस में शामिल हो गए। 2017 में ही सिद्धू कांग्रेस टिकट से अमृतसर इस्ट से विधायक बनें और इस साल कैप्टन सरकार के लोकल गवर्नमैंट मंत्री भी बनें। 2019 में  नवजोत सिद्धू ने मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 2021 में नवजो सिद्धू को कांग्रस ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रधाना बनाया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News