सिद्धू को आज ही जाना पड़ेगा जेल, SC ने नहीं दिया आत्म-समर्पण का समय

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 04:49 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक साल की सजा सुनाई गई है। इसके मद्देनज़र नवजोत सिद्धू को आज ही जेल जाना पड़ेगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने  उन्हे आत्म -समर्पण करने के लिए कोई समय नहीं दिया है। यदि वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें आज ही गिरफ़्तार किया जा सकता है। अदालत का फ़ैसला आने के समय नवजोत सिद्धू अपने पटियाला स्थित घर में मौजूद थे।

नवजोत सिद्धू की तरफ से इस संबंधित ट्वीट भी किया गया है कि वह कानून के फ़ैसले को स्वीकार करते हैं और वह पेश होंगे। यह भी बताया जा रहा है कि नवजोत सिद्धू को पटियाला जेल में ही रखा जा सकता है, जहां अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स मामले में बंद हैं।नवजोत सिद्धू इस समय अपने वकील को मिलने के लिए पटियाला स्थित घर से रवाना हो चुके हैं। इस केस संबंधित पीड़ित परिवार भी मीडिया का सामने आया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि ईश्वर के घर देर है, अंधेर नहीं। परिवार का कहना है कि उन्हें इस दिन का लंबे समय से इंतजार था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News