नवजोत सिद्धू का बड़ा दावा, पंजाब मॉडल को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 06:10 PM (IST)

जालंधर (राहुल कला) : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में अपने पंजाब मॉडल के लक्ष्य को दोहराया और कहा कि वह 6 महीने में पंजाब का चेहरा बदल देंगे। पंजाब मॉडल की बात करें तो अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो पंजाब का राजस्व कैसे पैदा होगा। सिद्धू ने कहा कि पंजाब मॉडल का सपना उनका नहीं बल्कि सभी पंजाबियों का है। उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बेचकर नहीं चलती। कॉन्फ्रैंस में आगे बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब विधानसभा कम से कम 100 दिनों तक चलेगी और विधानसभा का अपना सरकारी टी.वी. होगा।

सिद्धू ने आगे कहा कि पंजाब को डिजिटल पंजाब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा अगर किसी सरकारी कार्यालय में काम करना हो तो पहले उन्हें काम दिलाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है। पंजाब में डिजिटल मॉडल पेश करने से हर आम आदमी अपने किसी भी सरकारी दस्तावेज को घर बैठे डिजिटल रूप से प्राप्त कर सकेगा।  पंजाब की सबसे बड़ी समस्या आमदनी है। सिद्धू ने कहा कि वह शराब के पक्ष में नहीं हूं लेकिन अगर राज्य में यह काम हुआ तो उस पर जी.एस.टी. लगेगा और वैट का सारा पैसा राज्य सरकारों के पास जाएगा। इस तरह पंजाब के खजाने में 20 से 25 लाख रुपए जा सकते हैं। रेत माफिया जैसे विभिन्न विभागों से 300 करोड़ रुपए, केबल माफिया से 5000 करोड़ रुपए और परिवहन से 1500 करोड़ रुपए कमा सकते हैं। पंजाब से ठेका व्यवस्था को तोड़ना होगा और यह पंजाब के हाथ में कॉरपोरेट व्यवस्था होगी। उन्होंने महिलाओं के लिए ऐलान किए जैसे कि पंजाब में 5वीं पास छात्राओं के लिए 5000 रुपए, 8वीं पास के लिए 8000 रुपए और 10वीं पास करने के लिए 15000 रुपए और 12वीं पास करने के लिए 20000 रुपए देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि भूमि पंजीकरण के लिए महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini