नवजोत सिद्धू को भारी पड़ी  ‘खंडा साहिब'' वाली  शाल,  श्री अकाल तख्त साहिब पहुंची शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 09:38 AM (IST)

अमृतसर (अनजान): हमेशा किसी न किसी वजह से विवादों में रहने वाले पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपनी शाल पर ‘खंडा साहिब व एक ओंकार छपवाने के कारण एक बार फिर सिख कौम के कटघरे में आ गए हैं।
 
सिख यूथ पॉवर आफ पंजाब के मुख्य सेवक भाई परमजीत सिंह अकाली और जत्थेबंदी की पांच सदस्यीय कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब पर सिद्धू द्वारा सिख कौम की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शिकायत-पत्र सौंप कर उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मौके पर भाई परमजीत सिंह अकाली ने कहा कि सिद्धू खुद सिख परिवार से हैं परन्तु उनको यह नहीं पता कि गुरबाणी का सत्कार किस तरह से करना है। उन्होंने बताया कि सिंह साहिब के निजी सहायक जसपाल सिंह ने सिद्धू के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू के खिलाफ एक शिकायत-पत्र डिप्टी कमिश्नर लॉ एंड आर्डर जगमोहन सिंह को भी देने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News