फास्टवे के एकाधिकार के लेकर नवजोत सिद्धू ने कही यह बात

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा केबल टी.वी. को ले कर ट्वीट किया गया है। नवजोत सिद्धू ने कहा है कि उन्होंने फास्टवे के एकाधिकार से छुटकारा पाने के लिए 5 साल पहले एक नीति रखी थी। इस नीति के साथ 1000 करोड़ रुपए वसूले जा सकते थे और साथ ही स्थानीय आपरेटरों को मजबूत बनाया जा सकता था। केबल माफिया के खिलाफ कार्यवाही किए बिना इसके हल के लिए सुझाव देना गलत है। फास्टवे के पास सरकार के साथ साझा किए जा रहे डाटा की तुलना में 3-4 गुना टीवी कनेक्शन हैं।। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उनके द्वारा प्रस्तावित कानून को रोक दिया था जिससे फास्टवे एकाधिकार समाप्त हो जाता और लोगों के लिए टीवी केबल की कीमतें आधी हो जातीं। 

यह भी पढ़ेंः डेरा प्रेमी की हत्या की जांच के लिए पहुंची एन.आई.ए. की टीम

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा केबल का रेट 100 रुपए करने की बात पर नवजोत सिद्धू ने कहा थी कि 130 रुपए तो ट्राई का रेट है। इसलिए ऐसा संभव नहीं है पर जो मुख्यमंत्री ने कहा है, उसे हम पूरा करके देंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash