नवजोत सिद्धू ने सिस्टम पर फिर उठाए सवाल, नाम लिए बिना साधे निशाने

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 02:22 PM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बातों-बातों में सरकार और व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। अपने यू -ट्यूब चैनल जित्तेगा पंजाब पर एक वीडियो जारी करके बिना किसी का नाम लिए सिद्धू ने राजनीतिज्ञों पर निशाना साधते कहा कि एक राज्य लोगों के दिए टैक्सों पर ख़ून -पसीने की कमाई के आसरे चलता है। 

उन्होने कहा कि टैक्स के रूप में दिया जा रहा पैसा लोगों को वापिस मिलना चाहिए। उन्होंने ने आशा व्यक्त करते कहा कि पंजाब के लोग बदलाव ज़रूर लाएंगे, यहां के लोग अब 5 सालों के लिए ऐसे लोगों को सत्ता सौंपेंगे, जो उनकी सेवा करें, न कि उनके सिरों पर बैठ कर राज करें। 

बता दें कि लंबा समय से सक्रिय राजनीति से दूर रहे नवजोत सिद्धू ने 'जित्तेगा पंजाब' नामक यू -ट्यूब चैनल बनाया है, जिसमें लोग राज्य की तरक्की से जुड़े मुद्दों, गोष्टियां, मुलाकातें और संवाद के द्वारा अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकते है। उन्होंने बताया कि यह चैनल पंजाब को फिर से प्रगति के पथ पर ले जाने के प्रयत्न का एक प्लेटफार्म होगा। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News