सोशल मीडिया पर फिर बोले नवजोत सिद्धू, किसानों के हक में दी नेक सलाह

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 04:56 PM (IST)

अमृतसर: पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर किसानों के हक में नेक सलाह दी है। 

सिद्धू ने ‘किसानी बचाओ, लोकतंत्र बचाओ ’का नारा देते कहा कि काले कानूनों को रद्द करना जीत है  लेकिन उससे भी बड़ी जीत राजनीतिक फ़ैसला लेने वालों के आगे नया विकासमुखी एजेंडा रख कर किसान यूनियनों की सामाजिक लहर को निरंतर विकास वाली आर्थिक ताकत में बदला जाना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि 2022 में पंजाब के पुनर्निर्माण में किसान निर्णायक साबित हो सकते हैं।

सिद्धू मुताबिक यूनियनें अपनी ताकत को सहकारी सभाओं (Cooperatives) के द्वारा आर्थिक शक्ति में बदल सकतीं हैं। पंजाब को किसानी कर्ज़े पर सर छोटू राम वाली नीति लागू करनी चाहिए। दाल, तेल, सब्जियों और फ़लों पर एम.एस.पी. देनी चाहिए, किसानों को भंडारण सामर्थ्य बढ़ाने के लिए कोल्ड स्टोर बना कर दिए जाने चाहिए और पंजाब सरकार की तरफ से खेती उत्पादन को केंद्रीय एशिया (Central Asia) की ओर खुले व्यापारिक रास्ते के द्वारा निर्यात करने का प्रोग्राम दिया जाना चाहिए।
 

Content Writer

Vatika