Navjot Sidhu ने छेड़ी कानूनी लड़ाई, अब कांग्रेसी नेता को भेज दिया नोटिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 04:46 PM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अब कानूनी लड़ाई शुरू कर दी है। उन्होंने अमृतसर कांग्रेस के अध्यक्ष मिट्ठू मदान को लीगल नोटिस भेजते हुए उनके खिलाफ दिए गए बयानों को लेकर 7 दिनों के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है।
नोटिस में डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि मिट्ठू मदान द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह झूठा, भ्रामक और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है। नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है कि मिट्ठू मदान अगले 7 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से बिना शर्त माफी मांगें और अपने बयान वापस लें। ऐसा न करने की स्थिति में मानहानि का केस दायर कर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की चेतावनी भी दी गई है।
मिट्ठू मदान ने लगाए थे टिकट बेचने के आरोप
हाल ही में डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निकाले जाने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिट्ठू मदान ने दावा किया था कि वर्ष 2017 में कई काउंसलरों से टिकट दिलाने के बदले 10 से 15 लाख रुपए तक की रकम ली गई थी। मिट्ठू मदान ने आरोप लगाया था कि यह राशि कथित तौर पर नवजोत कौर सिद्धू द्वारा ली गई थी। मदान ने यह भी कहा था कि उनके पास इस संबंध में पुख्ता सबूत मौजूद हैं और वह जल्द ही पूरी सूची सार्वजनिक करेंगे।

