किसान आंदोलन के हक में 'नवजोत सिद्धू' ने अपने घर पर लहराया काला झंडा

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 10:59 AM (IST)

पटियाला: कांग्रेसी नेता  नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ऐलान मुताबिक आज किसान आंदोलन के समर्थन में पटियाला अपने घर पर काला झंडा लहराया।  इस दौरान उनकी धर्म पत्नी पूर्व सांसदीय सचिव डा. नवजोत कौर सिद्धू भी उनके साथ थी। वहीं अमृतसर वाले घर पर उनकी बेटी राबिया सिद्धू ने घर की छत्त पर काला झंड़ा लहराया। 


बता दें कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से 26 मई को इन कानूनों के विरोध करने के लिए अपने घरों पर काले झंडे लहराने की अपील की थी। वहीं सोशल मीडिया के द्वारा सिद्धू ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मैं कल सुबह 9:30 बजे अपने दोनों घरों (अमृतसर और पटियाला) पर किसान आंदोलन के समर्थन में काला झंडा फहराऊंगा... मेरी हर किसी से विनती है कि जब तक काले कानून रद्द नहीं किए जाते या फिर राज्य सरकार के द्वारा फसलों की खरीद एम.एस.पी. यकीनी बनाने के लिए कोई  हल नहीं निकाला जाता तब तक ऐसा (हर छत पर काला झंडा लगाया) किया जाए।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika