बठिंडा मर्डर केस में धरनास्थल पर पहुंचे नवजोत सिद्धू ने पंजाब सरकार को लिया आड़े हाथों

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 05:35 PM (IST)

बठिंडा : बठिंडा में हरजिंदर सिंह जौहल हत्याकांड को लेकर व्यापारियों द्वारा लगाए गए धरने में शामिल होने के लिए कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू का लॉ एंड आर्डर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सिद्धू ने कहा कि अब राज्य की स्थिति ऐसी बन गई है कि रोम जल रहा है और नीरो बांसुरी बजा रहा है। सिद्धू ने कहा कि सुबह से व्यापारी धरने पर बैठे हुए हैं, न तो कोई भी आफिसर मौके पर पहुंचा और न ही सरकार। सिद्धू ने कहा कि सरकार की बुनियाद राज्य में लॉ एंड आर्डर है, अगर ला एंड आर्डर ही सही नहीं है तो फिर शासन कैसा होगा। हर तरफ सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं, हत्यारों को क्यों पकड़ा नहीं जा रहा। दिन-दिहाड़े गोलियां मार दी गईं। हर रोज लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राज्य चल रहा है, आने वाले समय में यहां पर रहने से लोग कतराएंगे। जिस राज्य में अमन मान ही नहीं रहेगा, उस राज्य में सरकार का कोई रोल शून्य है।

बता दें कि जौहल की हत्या के बाद व्यापारियों में गुस्सा सांतवे आसमान पर है। आज लगाए गए धरने में पहुंचे सैकड़ों व्यापारियों के बीच गुस्सा बढ़ रहा है वहीं हत्या के विरोध में दुकानदार बाजार बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। माल रोड पर इकट्‌ठे हुए दुकानदारों ने पहले हत्याकांड वाली जगह मालरोड पर धरना दिया लेकिन दोपहर को सभी व्यापारी फौजी चौक पर धरना लगाकर बैठ गए। वहीं दुकानदारों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर सचेत किया कि व्यापारी इस घटना के बाद इंसाफ मिलने तक किसी भी सूरत में चुप होकर बैठने वाले नहीं है। इस दौरान जहां भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है वही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी व्यापारियों के धरने में पहुंचे। 

Content Editor

Subhash Kapoor