लोकसभा चुनाव 2019ः 10 अप्रैल से देशभर में प्रचार करेंगे नवजोत सिद्धू

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 10:19 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए सघन प्रचार करने को कहा है। सिद्धू 10 अप्रैल से अगले 40 दिन तक पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने शनिवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
 
सिद्धू ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई। उन्होंने मुझे निर्देश दिया कि धुआंधार प्रचार करूं और कार्यक्रम के विस्तृत ब्यौरे के लिए अहमद पटेल से मिल लूं।’’ सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस की रा’य इकाइयों के 19 प्रमुखों ने पार्टी आलाकमान को उन्हें चुनाव प्रचार के लिए भेजने के लिए लिखा था। 

गौरतलब है कि सिद्धू ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दौरान भी पार्टी के लिए आक्रामक प्रचार किया था। सिद्धू अन्य रा’यों में चुनाव प्रचार के दौरान जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह को भी अपने साथ ले जाएंगे। सिद्धू ने भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरीडोर खोलने पर भी जोर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News