..तो क्या सिद्धू को पंजाब सरकार में मिलने जा रही है ये Post ?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 10:30 AM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी): पंजाब में कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मंत्रिमंडल से निकाले गए तेज-तर्रार नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ी जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस हाईकमान पूरी तरह तैयार है। पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कई बार इस ओर ध्यान दिलाया लेकिन अब कांग्रेस हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद उन्होंने इसे मंजूरी दे दी है। 2022 का चुनाव कैप्टन अमरेंद्र सिंह और सिद्धू के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि कैप्टन अमरेंद्र व्यक्तिगत रूप से सिद्धू को बुलाकर पहले एक बैठक करेंगे और फिर उन्हें अपनी पसंद का विभाग देंगे तथा उन्हें पंजाब के उपमुख्यमंत्री की कमान सौंपेंगे ताकि सिद्धू कांग्रेस में रहें और 2 साल के राजनीतिक संताप की भरपाई हो सके। जाखड़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे, क्योंकि वह एक हिंदू चेहरा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika