अगर सिद्धू दिल्ली में करते प्रचार तो कैप्टन खेमा उनके सिर फोड़ता हार का ठीकरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 08:56 AM (IST)

पटियाला(राजेश पंजौला): कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू को बेशक कांग्रेस हाईकमान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की सूची में रखा था परन्तु सिद्धू ने दिल्ली चुनाव प्रचार से दूरी बना कर रखी। सिद्धू की यह रणनीति पूरी तरह कामयाब रही। पहले ही यह अंदेशा था कि दिल्ली में लड़ाई ‘आप’ और भाजपा के बीच है। वहां कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल है।

सिद्धू के रणनीतिकारों ने उन्हें बता दिया कि यदि उन्होंने दिल्ली में चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस पार्टी की हार हुई तो कैप्टन खेमा हार का ठीकरा उनके सिर फोड़ेगा।  सिद्धू की तरफ से करतारपुर कोरीडोर मौके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और अपने पुराने समय के दोस्त इमरान खान की  तारीफ की गई थी, जिसकी भाजपा और मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने सख्त आलोचना की थी। यदि सिद्धू चुनाव प्रचार करते तो अब चुनाव नतीजों के बाद यह बयान आने थे कि सिद्धू  के कारण ही दिल्ली में पार्टी की हार हुई है क्योंकि सिद्धू  ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री की तारीफ की थी। 

swetha