समय पर काम पूरा न करने वाली कंपनियां होंगी ब्लैक लिस्टः सिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में सीवरेज के अधूरे काम करने वाली कंपनियां को हिदायतें देते हुए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक माह के अंदर काम को राह पर ले आएं और पूरा करने की समय सीमा तय कर मासिक रिपोर्ट दें।

वह पंजाब म्यूनिसिपल भवन में कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला और सुंदर शाम अरोड़ा संबंधित शहरों के विधायकों और विभाग के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में कंपनी के साथ 8 क्लसटर्स की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर लोगों की उम्मीदों अनुसार काम नहीं हुआ तो कंपनी ब्लैक लिस्ट करेंगे वहीं आपराधिक मामला भी दर्ज करवाएंगे। सिद्धू ने वित्तीय और तकनीकी ऑडिट करने वाले तीसरे पक्ष वैपकौस और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (र्इ.आर्इ.एल.) की कारगुजारी पर भी नाखुशी जतार्इ। 

Vatika