हिमाचल की वादियों में पत्नी संग पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, Post कर लिखी ये बात
punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2023 - 12:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू अपने पत्नी के साथ से समय व्यतीत करते हुए नजर आ रहे, इसी के चलते वह हिमाचल के पालमपुर पहुंचे हैं। इस दौरान वह अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी को आराम दिलाने की कोशिश कर रहे हैं। गत दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी का जन्म दिन भी मनाया जिसकी खूबरसूरत तस्वीरे ट्वीट कर शेयर की थी।
अब नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ पालमपुर पहुंचे जिसे लेकर उन्होंने ट्वीट कर तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, ''जीवन के उजले पक्ष को देखने के लिए लाखों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं…….. ताजी हवा, स्वच्छ झरनों का पानी, विषाक्त पदार्थों से रहित सब्जियां……. पालमपुर के चाय बागानों में... आनंदित !!
It is worth millions of dollars to look at the brighter side of life…….. fresh air , clean spring water, vegetables bereft of toxins……. at the tea gardens of Palampur.……. blissful !! pic.twitter.com/h1vUHqxssc
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 16, 2023
वहीं नवजोत कौर सिद्धू ने पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि, ''जब आपके पति व परिवार आपको ठीक करने पर तुले हों..
When your husband and family are bent upon healing ❤️🩹 you #Palampur # Dak Bungalow #State guest. pic.twitter.com/cs1q6oOy7n
— DR NAVJOT SIDHU (@DrDrnavjotsidhu) June 17, 2023
आपको बता दें नवजोत कौर सिद्धू की कैंसर की दूसरी स्टेज थी। सिद्धू की रोडरोज मामले में रिहाई से पहले उनका आप्रेशन मोहाली के एक अस्पताल में हुआ था, उस दौरान उन्होंने लिखा था कि सिद्धू की रिहाई का इंतजार नहीं कर सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here