प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री बेर साहिब नतमस्तक हुए नवजोत सिंह सिद्धू

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 11:01 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (ओबराय): पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू गुरुद्वारा श्री बेर साहिब नतमस्तक हुए। इस दौरान उन्होंने जहां गुरपर्व की बधाई दी, वहीं किसान गुरु महाराज के प्रकाश पर्व के मौके पर किसान आंदोलन की हुई जीत को शुभ संकेत बताया। इसके साथ ही कहा कि जीत का सेहरा लेने की कोई कोशिश न करे क्योंकि जीत का सारा सेहरा संयुक्त किसान मोर्चा के सत्याग्रह को जाता है। हर किसान की जीत हुई है। नवजोत सिद्धू ने इस दौरान कहा कि उन्हें गुरू साहिब के 'तेरा-तेरा' फलसफले पर चलना चाहिए जबकि मौजूदा राजनीति 'मेरा-मेरा' वाली हो गई है। 

यह भी पढ़ें : गुरु पर्व के मौके पर CM चन्नी ने पंजाबियों को दिया यह तोहफा

सिद्धू ने इसके साथ ही चन्नी सरकार पर तंज कसते कहा कि हमें लोगों को लॉलीपॉप नहीं देने चाहिएं। उन्होंने यह भी कहा क्या राजनीति में ऊंचे-सुच्चे किरदारों की जरूरत है। सिद्धू ने कहा कि राज्य में से हर तरह का माफिया खत्म होना चाहिए। सुल्तानपुर लोधी की विधानसभा सीट राणा गुरजीत के सुपुत्र में टिकट को लेकर फंसे पेच पर कहा कि राजनीति में ऊंचे और सुच्चे किरदारों की जरूरत है और वह अब अगली बार नवतेज चीमा के मंत्री बनने पर ही फिर गुरु नगरी आएंगे। 

यह भी पढ़ें : गुरु पर्व के मौके पर CM चन्नी ने पंजाबियों को दिया यह तोहफा

इसके साथ नवतेज चीमा ने गुरपर्व की बधाई देते कहा कि वह बहुत खुश हैं कि इस खास दिन पर केंद्र सरकार ने किसान कानून रद्द करने का ऐलान किया है परन्तु उन्होंने यह कहा कि यदि केंद्र सरकार इस गलती को जल्दी सुधार लेती तो 700 से और ज्यादा किसान शहीद न होते। उन्होंने कहा कि आज के पवित्र दिन राजनीति नहीं करनी चाहिए परन्तु केंद्र की भाजपा सरकार पंजाब राज्यों में मतदान दौरान राजनीति के लिए ऐसे ऐलान कर रही है परन्तु अब लोग इस राजनीतिक ड्रामे को सिरे से नकार देंगे। चीमा ने कहा कि यदि अपनी गलती का एहसास हो ही गया तो पंजाब सरकार की तर्ज पर केंद्र भी 700 शहीद पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए और मदद राशि सहित नौकरी दे। उनको श्रद्धांजलि देकर किसानों के परिवारों के साथ हमदर्दी प्रकट करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila