रैली दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने मजदूरों हेतु किया यह ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 08:26 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके): मोगा में मजदूरों की रैली मौके पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि मजदूरों को 350 रुपए प्रतिदिन मिलेगे। उन्होंने कहा कि कोई ठेकेदार पैसा नहीं खाएगा और पल्लेदार मजदूरों को ठेकेदारों से मुक्त कराया जाएगा। नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह खुद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आगे एक मजदूर बनकर मजदूरों की सभी समस्याएं रखेंगे और उनसे अपील करेंगे कि वह करो, जो पिछले 30 सालों में सरकारों ने नहीं किया।

नवजोत सिद्धू ने कहा कि राज्य में हरेक मजदूर की रजिस्ट्रेशन होगी जिससे सीधा उसके खातो में पैसे आ सकें। उन्होंने कहा कि ठेकेदार कोई भी कांट्रेक्ट करे परन्तु किसी मजदूर को भी 350 रुपए से नीचे प्रतिदिन नहीं लेने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा महंगाई हो रही है परन्तु मजदूरों के लिए कुछ नहीं किया जा रहा।  उन्होंने कहा कि मजदूरों को उनकी बनती छुट्टी भी मिलेगी और उन पर किसी तरह का अत्याचार नहीं होने देंगे।

सिद्धू ने कहा कि ऐसी व्यवस्था को खत्म करना है और इस व्यवस्था के साथ ही हमारी लड़ाई है। उन्होंने कहा कि वह इस बार पंजाब के मजदूर और किसानों के साथ ठहरे हैं। यदि किसान, मजदूर और पंजाब की आम जनता इज्जत की रोटी नहीं खा सकती तो किसी सरकार का कोई फायदा नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini