जलियांवाला बाग के शताब्दी दिवस का ‘लोगो’ मुकाबले से चुना जाएगा : सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 29, 2019 - 09:48 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): इस वर्ष 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग की 100वीं वर्षगांठ को लेकर बनाए जाने वाले लोगो (शुभांकर) को जनता की भागीदारी से चुनने का फैसला किया गया है। इसलिए अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी लोगो मुकाबला करवाएगी।

स्थानीय निकाय, सांस्कृतिक मामलों और पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संघा को लोगो मुकाबले के लिए यूनिवॢसटी से संपर्क करने की जिम्मेदारी दी है। इसमें भाग लेने की आखिरी तारीख 7 फरवरी रखी गई है। डिप्टी कमिश्नर संघा ने बताया कि ‘लोगो’ में भाग लेने के लिए विद्यार्थी वर्ग भी शामिल है।

Vatika