जेल में ऐसी रही सिद्धू की पहली रात, एक Click में जानें सब कुछ...(Watch Video)

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 11:53 AM (IST)

पटियालाः पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद आखिरकार शुक्रवार शाम पटियाला कोर्ट में सरैंडर कर दिया। सिद्धू कपड़ों से भरा बैग लेकर कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट जाते वक्त सिद्धू ने किसी से बात नहीं की। सरैंडर करते ही पुलिस ने सिद्धू को कस्टडी में ले लिया और इसके बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया। 

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो सिद्धू को पटियाला जेल के वार्ड नंबर 10 में रखा गया है, जहां उनकी पहली रात बिना सोए गुजरी। बताया जा रहा है कि  उन्होंने शुक्रवार रात का खाना नहीं खाया। सिद्धू ने सेहत का हवाला देकर दाल -रोटी खाने से इंकार कर दिया।  वहीं सिद्धू के लिए खाने का कोई विशेश प्रबंध नहीं किया गया है। यदि डाक्टर किसी ख़ास भोजन की सिफ़ारिश करता है तो वह जेल की कैंटीन से खरीद कर खा सकते है।


3 महीनें तक नहीं मिलेगी तनख़्वाह, सुरक्षा वापस
लाखों रुपए कमाने वाले नवजोत सिद्धू को जेल में 3 महीने बिना तनख़्वाह के काम करना पड़ेगा। जेल में काम करने के रोज़ाना 90 रुपए मिलते हैं लेकिन नए कैदी के लिए एक से तीन महीने की ट्रेनिंग का समय होता है और इस दौरान मज़दूरी नहीं दी जाती है।

Content Writer

Vatika