पाकिस्तान में कॉरिडोर की नींव रखने जाएंगे सिद्धू, मिला न्योता(Video)

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 07:52 PM (IST)

जालंधर: पाकिस्तान की तरफ से अपने देश के अंदर करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण प्रोजैक्ट की नींव रखने के लिए 28 तारीखका दिन रखा गया है। इस कॉरिडोर का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से किया जाना है परन्तु अब पाकिस्तान ने इस समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी न्योता भेजा है। इस समारोह में सिद्धू और इमरान खान कॉरीडार की नींव रखेंगे। 

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए सिद्धू पाकिस्तान गए थे जिस दौरान पाकिस्तानी आर्मी चीफ की तरफ से करतारपुर कॉरिडोर बनाने पर बातचीत की गई थी। इस फेरी के दौरान सिद्धू का आर्मी चीफ को गले लगाने का काफी विरोध हुआ था। 

Vaneet