10 दिसंबर तक सुलझ जाएगा "कैप्टन कौन" विवाद, कांग्रेस आलाकमान ने बनाया दबाव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब में उठे "कैप्टन कौन" विवाद को सुलझाने के लिए सिद्धू 10 दिसंबर को सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धू कैप्टन के साथ मिलकर इस विवाद को शीतकालीन विधानसभा सत्र से पहले ही सुलझाना चाहते हैं। ऐसी संभावना है कि 10 दिसंबर को यह मसला हल हो जाएगा।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस आला कमान भी 13 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र से पहले दोनों नेताओं में सुलह कराना चाहती है।आलाकमान ने ही कैप्टन और सिद्धू के बीच उठे इस विवाद को सुलझाने का दबाव बनाया है। राज्य चुनावों का प्रचार खत्म होने के तुरंत बाद सिद्धू सीएम कैप्टन अमरेंद्र को मिलेंगे।
ये था पूरा मामला...
सिद्धू ने अपने तेलंगना चुनाव प्रचार के दौरे के दौरान एक प्रेस कॉंफ्रेंस में सीएम कैप्टन के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में पहले तो तो हैरानी जताकर कहा, कौन कैप्टन? जब प्रश्नकर्ता ने सीएम का पूरा नाम लिया तो वह "बोले ओ कैप्टन अमरेंद्र सिंह! आगे वह बोले वह तो आर्मी के कैप्टन हैं। मेरे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं और कैप्टन अमरेंद्र के कैप्टन भी राहुल गांधी हैं।
 

Suraj Thakur