नवांशहर में कोरोना का कहर जारी, 41 विद्यार्थियों सहित 103 पॉजिटिव, 3 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 05:51 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा जिसके चलते उच्च अधिकारियों सहित आम जनता में भय पाया जा रहा है। जिले में आज 2 महिलाओं सहित 3 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो गई जबकि 41 स्कूल विद्यार्थियों तथा 3 अध्यापकों सहित 103 नए मामले डिटैक्ट हुए हैं।

इस संबंधी सिविल सर्जन डा. गुरदीप सिंह कपूर ने बताया कि 73 वर्षीय व्यक्ति की जालंधर के एक अस्पताल में, 60 वर्षीय महिला जो फिनोमिना से पीड़ित थी, की नवांशहर के निजी अस्पताल में तथा 60 वर्षीय एक अन्य महिला जो हाईपरटैंशन, किडनी व शुगर इत्यादि बीमारियों से पीड़ित थी, की पटियाला के राजिन्दर अस्पताल में मौत होने के चलते जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले के ब्लाॅक मुजफ्फरपुर में 43, नवांशहर में 15, राहों में 13, सुज्जो व मुकंदपुर में 9- 9, बंगा में 7, बलाचौर में 4 तथा ब्लाॅक सडोआ में 3 नए मामले सामने आए हैं।

डा. कपूर ने बताया कि 1,25,038 लोगों की सैपलिंग की गई है जिसमें से 3705 व्यक्ति संक्रिमत पाए गए हैं, 3003 स्वस्थ हो चुके हैं, 107 की मौत हुई है तथा 599 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 26 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 560 को होम आइसोलेट किया गया है। इसके साथ ही आज जिले में 947 कोरोना सैंपल लिए गए।

Content Writer

Tania pathak