मुम्बई से गोल्डन टैम्पल ट्रेन में घर लौट रहा एन.डी.आर.एफ. का जवान संदिग्धावस्था में लापता

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 12:58 AM (IST)

कलानौर (मनमोहन): एन.डी.आर.एफ . की बटालियन का जवान हवलदार सुखदेव सिंह ब्लॉक कलानौर जोकि पुणे (महाराष्ट्र) से छुट्टी लेकर ट्रेन से अमृतसर आ रहा था, के लापता होने का संदेह है। इस संबंधी लापता जवान के पुत्र गुरजिन्द्र सिंह ने थाना कलानौर में रिपोर्ट दर्ज करवाकर एवं पुणे में एन.डी.आर.एफ. की बटालियन 5 को सूचित कर उसकी तलाश की मांग की है।

लापता जवान सुखदेव सिंह की पत्नी राजविन्द्र कौर एवं पुत्र गुरजिन्द्र सिंह ने बताया कि सुखदेव सिंह पहले सी.आर.पी.एफ. में तैनात था परंतु कुछ समय पहले ही उसको एन.डी.आर.एफ. की बटालियन पुणे (महाराष्ट्र) में बतौर हवलदार तैनात कर दिया गया था। उनके साथ हमारी 7 सितम्बर को रात्रि 8.50 बजे बात हुई थी। उन्होंने कहा कि वह 8 सितम्बर को अपने विभाग से 15 दिन की छुट्टी लेकर मुम्बई रेलवे स्टेशन से गोल्डन टैम्पल ट्रेन, जिसमें उनकी टिकट कोच नं. एस-1, सीट नं. 8 बुक थी और जो 10 सितम्बर को सुबह 5.30 बजे के करीब अमृतसर पहुंच जाएगी। ट्रेन 10 सितम्बर को सुबह 5.55 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उनको हम लेने गए तो सीट खाली थी।

उन्होंने कहा कि जब हमने उनकी बटालियन में सम्पर्क किया तो उन्होंने भी बताया कि सुखदेव सिंह 15 दिनों की छुट्टी लेकर जा चुके हैं। हमने उनकी तलाश हेतु अपने रिश्तेदारों से भी सम्पर्क किया परंतु उनका कोई पता नहीं चला सका। इस संबंधी उन्होंने पुलिस थाना कलानौर, मुम्बई पुलिस एवं एन.डी.आर.एफ. की बटालियन 5 को सूचित कर संदिग्ध हालत में लापता हुए सुखदेव सिंह की जल्द तलाश करने की प्रार्थना की।

Des raj