6000 गांवों में छप्पड़ों की सफाई का काम मुकम्मल होने के नजदीक: तृप्त बाजवा

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 10:53 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तृप्त राजिंद्र सिंह बाजवा ने कहा कि विभाग द्वारा ‘पंजाब तंदरुस्त मिशन’ के अंतर्गत राज्य भर में युद्ध स्तर पर चल रही छप्पड़ों की सफाई मुहिम के अधीन अब तक करीब 6000 छप्पड़ों में से गंदा पानी और कीचड़ निकालने का शुरू किया गया कार्य मुकम्मल होने के नजदीक पहुंच गया है।

बाजवा ने बताया कि राज्य के बाकी बचे छप्पड़ों की सफाई का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा और करीब 15,000 छप्पड़ों को खाली करके बरसातों से पहले साफ करने का निर्धारित किया गया लक्ष्य इस माह के आखिर तक मुकम्मल कर लिया जाएगा। करीब 1000 गांवों में छप्पड़ों में से कीचड़ निकालने का काम 50 प्रतिशत तक मुकम्मल हो चुका है। पंचायत मंत्री ने कहा कि छप्पड़ों की सफाई मुहिम पंजाब सरकार के 2 सीनियर अफसरों ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा और पंजाब तंदरुस्त मिशन के डायरैक्टर काहन सिंह पन्नू की निगरानी अधीन चल रही है, जो हर गांव में प्रगति रिपोर्ट का जायजा लेते हैं।

Vaneet