आज जारी हो सकता है ‘नीट’ का रिजल्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 09:41 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित किए गए नैशनल एलिजीबिलिटी.कम.एंट्रैंस टैस्ट (नीट) का रिजल्ट 12 अक्तूबर को जारी हो सकता है। कैंडीडेट्स आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एन.टी.ए. द्वारा इस संबंध में जल्द कोई सूचना जारी की जा सकती है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। इस बार नीट की कट ऑफ ज्यादा ऊपर जा सकती है क्योंकि पिछले वर्षों की तुलना में कैंडीडेट्स की संख्या अधिक थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आगे किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए नीट परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे।

Sunita sarangal