Video: नीटू शटरांवाला ने हंसराज हंस और भगवंत मान के खिलाफ निकाली भड़ास

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:06 PM (IST)

फगवाड़ा/जालंधर (सोनू): फगवाड़ा से आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े नीटू शटरांवाला ने अपना अगला टारगेट राष्ट्रपति चुनाव लड़ना बताया है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव दौरान अपने सभी प्रत्याशी आजाद उम्मीदवार के तौर पर पूरे देश में खड़े करेंगे। उन्होंने मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह देश के भविष्य को दिखाना चाहते हैं कि अगर हमारे बच्चों को नौकरियां नहीं दे सकते तो हमें भी आपकी कोई जरुरत नहीं। पिछले चुनावों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान हर बार धोखा किया जाता है। उन्होंने हंसराज हंस और भगवंत मान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हंसराज हंस दिल्ली में कैसे पांच लाख मतों से जीते, इस बारे में उन्हें अभी तक कुछ समझ नहीं आई।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान को जनता ने जीता कर मेंबर पार्लिमेंट बनाया और वह हमारा आदमी होकर हमारी बात नहीं कर सकते। वहीं कैप्टन सरकार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्मार्टफोन देने के साथ-साथ नौकरियां देने की बात भी की थी लेकिन लोगों को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमें हमारे सभी हक दिए जाएं। नीटू ने कहा कि अगर वह जीतते हैं तो फगवाड़ा में विकास कार्य करते हुए लोगों को कारोबार मुहैया करवाएंगे। आज लीडरों की धोखाधड़ी से लोग पंजाब छोड़कर विदेश जा रहे हैं। जालंधर के डी.सी. वरिंदर कुमार शर्मा और कुवंर विजय प्रताप पर वह बोले कि यह दोनों बहुत ही अच्छे इंसान हैं। इन्होंने पिछली बार बहुत ही अच्छे तरीके से मतदान करवाए थे।

Mohit