Video में देखें चुनावों के दौरान नीटू शटरां वाले के हाई वोल्टेज ड्रामे, हंस हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2019 - 04:10 PM (IST)

फगवाड़ाः पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं। जहां अलग -अलग पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, वहीं फगवाड़ा सीट से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके नीटू शटरां वाला भी किस्मत अजमाने मैदान में उतरा था। 

लोकसभा चुनाव की तरह नीटू शटरां वाले को उप चुनाव में भी बहुत कम वोट मिलीं, जिसके बाद उसने पहले की तरह फिर से मीडिया के सामने नाटक करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि जिन लोगों ने उसे अपना समझ कर वोट डाली हैं, माता रानी उन लोगों पर कृपा करे। मीडिया के साथ बातचीत करते नीटू शटरांवाले ने कहा कि वह आज के बाद फिर कभी भी चुनाव नहीं लड़ेगा, क्योंकि चुनाव कारण उसका सब कुछ ख़त्म हो गया।


फगवाड़ा हलके से चुनाव लड़कर मैं इसको मुबंई जैसा बनाना चाहता था। नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को हटा कर सभी लोग मैंने अपने खड़े करने थे, इनको मैंने भगा देना था। कोई भी पार्टी हो, सबको भगा देना था। उन्होंने कहा कि आज की जनता बिकाऊ है, जो एक -एक हज़ार रुपए लेकर अन्य को वोट डाल देते हैं। सभी शहर का और पूरे हिंदुस्तान का बेड़ा गर्क हुआ पड़ा है। चुनाव हारने के कारण मैं आज बहुत ज़्यादा रो रहा हू, जिस कारण मैं अब कभी भी छोटे चुनाव नहीं बल्कि बड़े चुनाव लड़ूंगा।  

Vatika