चन्नी व बिट्टू के वार-पलटवार के बीच नीटू शटरांवाला की धमाकेदार Entry

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 05:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पूर्व सीएम व जालंधर से मौजूदा सांसद चरणजीत चन्नी के बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। इस मामले में अब निटू शटरांवाला की एंट्री हो गई है। नीटू शटरांवाला ने कहा कि चरणजीत चन्नी ऐसी क्यों कहा मुझे नहीं। चरणजीत चन्नी को पंजाब का सीएम बनना है वह बन सकते हैं। नीटू शटरावालां ने आगे कहा कि वह पंजाब का CM नहीं देश का PM बनेगा। 

उसे एक बार PM बनाकर तो देखों वह 4 घंटों में देश को अमीर कर देगा। कुर्सी पर बैठकर सभी अपनी अपना फायदा लेते हैं, लेकिन गरीबों के बारे में कोई नहीं सोचता। नीटू शटरांवाला ने आगे कहा कि वह तो इस बार विधानसभा उप चुनाव में भी अपने परिवार को चारों सीटों पर खड़ करना चाहता था लेकिन उसे पता नहीं चला। नीटू ने कहा कि आने वाले समय में उसकी बेटा भी प्रधानमंत्री बनेगा।

जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि रवनीत बिट्टू पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं पर यह कभी पूरा नहीं हो सकता। चन्नी ने यहां तक ​​कह दिया था कि नीटू शटरांवाला पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकता हैं, लेकिन रवनीत बिट्टू नहीं। इस बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने चरणजीत सिंह चन्नी को करारा जवाब भी दिया। 

रवनीत बिट्टू ने कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री बन कर हजारों नीटू शटरांवाला जैसों का काम छीन लिया था। कभी वे बकरे का दूध निकालते थे, कभी सांप पकड़ते थे और कभी कुछ और करते थे। चन्नी ने मुख्यमंत्री बन कर उस कुर्सी को मजाक का पात्र बनाकर रख दिया था। बिट्टू ने यह भी कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी स्कूल-कॉलेजों की लड़कियों से लेकर महिला आई.ए.एस. अधिकारियों तक के साथ छेड़छाड़ करते रहे हैं। ऐसे लोग समाज में रखने लायक नहीं हैं, मुख्यमंत्री तो दूर की बात है। चन्नी कांग्रेस के इतने महान मुख्यमंत्री हैं जो मुख्यमंत्री होते हुए भी दोनों सीटों से हार गए थे और एक से तो जमानत ही जब्त हो गई थी।   

बिट्टू ने ये भी कहा था कि चरणजीत चन्नी मंत्री होते हुए अपने साथ की महिला आई.ए.एस. अधिकारी के साथ इस तरह की शायरी करते थे कि उन्हें भी शर्म आ गई और उन्होंने जाकर शिकायत की। आई.ए.एस. अफसरों की एसोसिएशन ने साफ तौर पर कहा था कि या पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी रहेंगे या वो रहेंगे। उन्होंने कहा कि चन्नी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपना यह केस बंद किया पर उस समय महिला आयोग की चेयरमैन मनीशा गुलाटी ने साफ किया था कि सरकार चाहे केस बंद कर दे पर महिला आयोग द्वारा यह केस बंद नहीं होगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News