लापरवाही: ग्रेस ऐवीन्यू में कोरोना की दस्तक के बाद भी इलाका नहीं हुआ सील

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:40 AM (IST)

अमृतसर (ज.ब): महानगर के सब से पॉश इलाके लारेंस रोड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है परन्तु यहां प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी अनुसार ग्रेस ऐवीन्यू लारेंस रोड में कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद भी प्रशासन की तरफ से इस कॉलोनी को सील नहीं किया गया है, जब कि इस से सिर्फ़ 50 मीटर की दूरी पर लारेंस रोड पुलिस चौकी भी है। कालोनी के ज़िम्मेदार नागरिकों ने अपनी ज़िम्मेदारी समझते हुए खुद ही सख्त कदम उठा लिए हैं और कॉलोनी के मैन गेट से किसी भी बाहरी व्यक्ति को कालोनी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।

पता लगा है कि इस कॉलोनी में 42 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसने खुद ही अपना टैस्ट करवाया और इस समय एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती है। कोरोना मामलों को देखे तो पता चलता है कि इस समय विजय नगर में सब से ज़्यादा 12 केस हैं, जबकि फतेह सिंह कालोनी इस समय दूसरे नंबर पर चल रही है। इसमें 8 केस आए हैं, जिस तरह के साथ लोकल कम्यूनटी में कोरोना सप्रैड हो रहा है उस ने ज़िला प्रशासन की चिंता को बढ़ा दिया है।

Edited By

Tania pathak