इस हलके में मतदान के दौरान सामने आई प्रशासन की लापरवाही

punjabkesari.in Sunday, Feb 20, 2022 - 10:37 AM (IST)

अजनाला (गुरजंट): विधानासभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र अजनाला में विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 84 पर प्रशासन की तब घोर लापरवाही पाई गई। एक बुजुर्ग व्यक्ति को उसके परिवार के सदस्यों ने व्हीलचेयर की जगह आम कुर्सी पर बैठाकर उठा तक मतदान किया। इस अवसर पर मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग सविंदर सिंह महल के परिवार के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन ने चुनाव से पहले बुजुर्ग, विकलांग और अन्य असहाय मतदाताओं के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन मतदान के दिन प्रशासन द्वारा कोई वादा पूरा नहीं किया गया। लोगों को अपने घर से बड़े बुजुर्गों को एक आम कुर्सी पर उठाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना पड़ रहा है। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा कवरेज के दौरान सुपरवाइजर काफी असमंजस में दिखे। बता दें वोटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले से कहा जा रहा है था कि बुजुर्गों व विकलांगो के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया जाएगा। वोटिंग शुरू होते ही कोई भी वादे पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News