इनकम टैक्स Department की लापरवाही,पैन कार्ड में छात्र को बना दिया महिला

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 02:54 PM (IST)

खन्ना: भारत सरकार ने लोगों को अधिक से अधिक सहूलियतें देने के उद्देश्य से पैन कार्ड व आधार कार्ड के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया है।  वहीं सरकार के निर्देशों के विपरीत ढीली कार्यशैली एवं गलत कार्यप्रणाली के चलते यह कार्ड हासिल करने वाले लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं ।कई बार यह लोगों के लिए जी का जंजाल बनती जा रही हैं। शायद इन परेशानियों से संबंधित विभाग का कोई लेना-देना नहीं है, तभी तो आए दिन आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण कार्डों में संबंधित विभाग के कर्मचारी गलतियां करते आ रहे हैं, जिसका खमियाजा लोग भुगत रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंजीनियरिंग के छात्र खन्ना निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी सतनाम नगर, समराला रोड खन्ना ने बताया कि वह बी.टैक. का छात्र है।

उसने बैंक खातों के साथ-साथ अन्य विभागों पर उनके निर्देशों पर पैन कार्ड जमा करवाना था, जिसके चलते काफी समय पहले उसने आयकर विभाग की सभी शर्तों को पूरा करते हुए अप्लाई किया था। उस समय  उसे बड़ी हैरानी हुई जब संबंधित विभाग ने उसके नाम व पते को लेकर पैन कार्ड तो जारी कर दिया, वहीं उसकी फोटो की जगह किसी महिला की फोटो के साथ-साथ हस्ताक्षर भी उसी के दर्शाए हुए हैं।आनन-फानन में जब उसने दिए गए टोल नंबरों पर बात कर सुधार की मांग की तो उसे आगे से आगे और नंबर दिए जाने लगे तभी आखिर में उसे एक ई-मेल एड्रैस दिया गया जिस पर उसने आधार कार्ड भेजते हुए संबंधित विभाग से जल्द से जल्द दुरुस्त कर कार्ड भेजने की अपील की है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि संबंधित विभाग कब और कैसे उसने नाम का सही कार्ड जारी करेगा या फिर नहीं।

swetha