लापरवाही: पॉजिटिव मरीजों को दो-दो गोलियां दे भेजा घर, अस्पताल से खुद पैदल चल पहुंचे अपने गांव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 01:54 PM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत चावला): एक तरफ जहां प्रशासन और सरकारें कोरोना से लड़ने के बड़े -बड़े दावे कर रही वही दूसरी तरफ बटाला के ईसानगर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस इलाके में दो दिन पहले लोगों के कोरोना जांच के लिए नमूने लिए गए थे, जिस में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इन 11 लोगों को मेडिकल टीम की तरफ से अस्पताल लाया, जहां दो -दो गोलियां देकर उन को ख़ुद घर वापस जाने के लिए कहा गया। पॉजिटिव मरीज़ों ने बताया कि अस्पताल से वह ख़ुद पैदल चल कर घर वापस पहुँचे। उनको किसी भी डाक्टर ने यह नहीं कहा कि 14 दिन अपने घर में रहो। उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुँचे तो बाद में अस्पताल का एक कामगार आया, जो पूरे मोहल्ले में बोल कर गया कि जो 11 लोग वापस आए हैं वह अपने घरों में से बाहर न निकलने। 

इस संबंधी इलाका निवासियों ने कहा कि उनके इलाके के लोग गरीब और अनपढ़ हैं, ऐसा कर प्रशासन कोरोना को बढ़ावा दे रहा है। यदि इन 11 लोगों को घर में एकांतवास करना था तो वह ख़ुद इनको यहाँ छोड़ कर जाते और इलाके में भी बता कर जाते कि इन लोगों से दूरी बना कर रखो। परन्तु किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से इन पॉजिटिव मरीज़ों को नहीं समझाया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह कोरोना खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती। 

Edited By

Tania pathak