पड़ोसी ने नहीं लौटाए 10 हजार तो महिला ने कर लिया Suicide
punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 12:16 PM (IST)

सैला खुर्द (अरोड़ा) : सैला कला रोड पर बरड़ मोहल्ले में 35 वर्ष की महिला ने जहरीली चीज निगल कर आत्महत्या कर ली। उसके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मोहल्ले के ही एक परिवार के 7 सदस्यों पर केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक हेमा रानी पत्नी सतनाम वासी बरड़ मोहल्ला सैला कला रोड सैला खुर्द ने जहरीली चीज निगल कर आत्महत्या कर ली। उसके 2 बेटे 12 तथा 10 वर्ष के हैं।
उसके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उसके पड़ोसी मधु पत्नी कुलविंदर, मधु के ससुर बब्बू, सास गुरमेज कौर, पति कुलविंदर व कुलविंदर के भाई अश्वनी ननान बीरो पर केस दर्ज किया है। सुसाइड नोट में मृतक हेमा रानी ने पंजाबी में लिखा है कि उसने मधु को 10 हजार रुपए किसी से ब्याज पर लेकर दिए थे पर उसके घरवाले उसे तंग कर रहे थे कि यह पैसे वह खुद लौटाए और वे लोग नहीं देंगे, जिसके चलते वह परेशान थी। सैला पुलिस मामले की जांच कर रही है।