आशा वर्कर, बच्चे की मां व अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज, कारनामा ऐसा कि ...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 11:05 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): नवजात बच्चे को बेचने के आरोप में थाना दुगरी की पुलिस ने जांच के बाद नवजात के दादा शहीद भगत सिंह नगर के रहने वाले गजराज सिंह के बयान पर बच्चे की मां रीटा, आशा वर्कर रेणू, बच्चे की नानी प्रेमा देवी, अस्पतााल में तैनात वर्कर कुनाल व उसके साथी तथा निजी अस्पताल के कर्मचारी राम कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि मामला दर्ज करवाने को लेकर बच्चे का दादा पिछले करीब 25 दिनों से पुलिस के पास चक्कर काट रहा था। उसने आरोप लगाया कि पहले उसकी पुत्रवधू ने फोन पर उसे बताया था कि उसके लड़का पैदा हुआ है और उसने बाद में अपने पति को बताया कि अपने बच्चे की मौत हो गई है लेकिन बाद में उसे पता चला कि उक्त लोगों ने मिलीभगत कर बच्चे को बेच दिया है जिस पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।

पुलिस को दिए बयान में गजराज सिंह ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उसके बेटे सन्नी की शादी उक्त रीटा के साथ साल 2016 में हुई थी। उसके 3 साल की बेटी और एक बेटा है। सन्नी पिछले काफी समय से किसी कारण गंभीर बीमार था जिसके इलाज के लिए वह उसे आगरा में स्थित शांति अस्पताल में लेकर गया था। गर्भवती होने के कारण उसकी पुत्रवधू घर पर रुक गई और वह अकेली ही थी। जब वह अपने बेटे का इलाज करवाने के लिए गया हुआ था तो बाद में 15 अगस्त को उसकी पुत्रवधू की डिलीवरी सरकारी अस्पताल जवद्दी में हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। पहले उसे बताया गया कि बच्चा गुम हो गया है। बाद में पता चला कि उक्त आरोपियों ने मिलीभगत कर उसके पौत्र को बेच दिया है ।

गजराज सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पास उसकी पुत्रवधू रीटा और उसकी मां प्रेमा देवी की ऑडियो व वीडियो रिकार्डिग भी है जिसमें वे बच्चे को लेकर सौदा कर रहे हैं और उनकी डील करवाने वाला भी साथ में मौजूद है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों ने बच्चा पैदा होने से पहले ही उसका सौदा तय कर लिया था कि अगर लड़की होगी तो कम राशि और अगर लड़का हुआ तो अधिक मूल्य लिया जाएगा । जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को काबू करने के लिए रेड की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News