48 घंटों में पंजाब में नहीं आया कोरोना का नया केस,अब तक 2 की मौत,38 Positive

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 09:07 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में 48 घंटों में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। अब तक पंजाब में कोरोना के 38 केस पॉजिटिव हैं,जबकि 2 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है। पर अभी तक 190 संदिग्ध व्यक्तियों की  रिपोर्ट  का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग की हैल्थ बुलिटेन के अनुसार अब तक 977 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे। इसमें से 749 की  रिपोर्ट  नैगिटेव आई है। सभी पॉजिटिव मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसमें से एक मरीज  की हालत गंभीर पर स्थिर है।  

गत दिवस पटियाला के घनौर के गांव रामनगर में 21 साल के युवक को कोरोना पॉजिटीव पाया गया है। पर उसका उपचार अंबाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है। इसलिए उसकी गिनती पंजाब में कोरोना वायरस के मरीजों में नहीं की गई।  जबकि उसके परिवारिक 14 सदस्यों की कोरोना की  रिपोर्ट नैगिटेव आई है। अभी तक कोरोना वायरस पंजाब के 22 जिलों में से केवल 6 तक सीमिति है। बाकी सभी जिले अभी तक कोरोना से मुक्त है।कोरोना पॉजिटिव केस 5 जिलों में ही पाए गए हैं। सरकार ने सरबत सेवा बीमा योजना के तहत अस्पतालों में इलाज कराने से पहले रोगियों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
 

swetha