नई दिल्ली-लोहियां खास एक्सप्रैस का नाम ‘सरबत का भला’ एक्सप्रैस रखा जाए : हरसिमरत

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया कि 550वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली-लोहियां खास इंटरसिटी एस.एफ. एक्सप्रैस का नाम बदलकर सरबत का भला एक्सप्रैस रखा जाए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरबत का भला श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का सार है तथा इस ट्रेन के लिए यह नाम बहुत उपयुक्त होगा। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी के लोगों की यही इच्छा है, जिन्हें इस एक्सप्रैस ट्रेन द्वारा दिल्ली से जोड़ा गया है। हरसिमरत बादल ने कहा कि उन्होंने पहले ही सुझाव दिया था कि इस ट्रेन का नाम सिखी जन्मस्थान एक्सप्रैस रखा जाए, पर अब वह सिख संगत की भावनाओं को ध्यान में रखकर एक नया प्रस्ताव भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री द्वारा शीघ्र ही घोषणा कर दी जाती है तो सिख संगत के लिए यह बेहद गर्व तथा सम्मान वाली बात होगी।

Vatika