पंजाब सरकार के आदेशों के पर PSPCL के नया डिस्ट्रीब्यूशन नियुक्त, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क (परमीत) : पंजाब सरकार ने पंजाब राज्य पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पावरकॉम) में अस्थायी नियुक्तियों की अवधि समाप्त करते हुए नियमित निदेशक वाणिज्यिक और निदेशक वितरण की नियुक्ति की है।

पंजाब सरकार के बिजली विभाग के प्रमुख सचिव अजय कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि पंजाब के राज्यपाल ने हीरा लाल गोयल, पुत्र लछमन दास, निवासी पटियाला को निदेशक वाणिज्यिक और इंद्रपाल सिंह, पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी जालंधर को निदेशक वितरण के रूप में नियुक्त किया है। दोनों को 2 वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि, पावरकॉम में सीएमडी समेत निदेशकों के महत्वपूर्ण पद लंबे समय से रिक्त पड़े थे तथा पीएसईबी इंजीनियर्स एसोसिएशन व अन्य संगठन लंबे समय से नियमित नियुक्तियों की मांग कर रहे थे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News