दिल्ली से पठानकोट के लिए नई फ्लाइट, 2570 रुपए में तय होगा सफर

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 10:06 PM (IST)

दिल्ली/पठानकोटः दिल्ली से पठानकोट के लिए नई फ्लाइट का आज केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने केक काटकर किया शुभारंभ किया। इस मौके पर श्वेत मलिक और विजय सांपला मौजूद रहे। देश की राजधानी को अब पठानकोट से हवाई रूट से जोड़ा गया। इसके लिए एयर इंडिया ने संयुक्त कार्यक्रम के तहत इस नई सुविधा की शुरुआत की है। अब हफ्ते में तीन बार एयर इंडिया का विमान दिल्ली से पठानकोट के बीच का सफर तय करेगा। एयर इंडिया का एटीआर एयरक्राफ्ट हफ्ते में तीन बार दिल्ली से पठानकोट के बीच उड़ान भरेगा। यह उड़ान हर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को भरी जाएगी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया का एआई 835 विमान दिल्ली से 9.55 बजे पठानकोट के लिए रवाना होगा और यह 11.30 बजे पठानकोट पहुंचेगा। वहीं एयर इंडिया का एआई 836 विमान पठानकोट से दिल्ली के लिए सुबह 11.50 बजे रवाना होगा और दिल्ली में 1.45 बजे पहुंचेगा। इस रूट पर विमान का किराया 2570 रुपए होगा।

Punjab Kesari