पंजाब में होटल, रेस्त्रां खोलने और विवाह संबंधी नए दिशा -निर्देश जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 02:34 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के दौरान पंजाब में होटल, रेस्त्रां, ढाबे खोलने और विवाहों संबंधी नए दिशा -निर्देश जारी किये गए हैं। इन नए निर्देशों के मुताबिक अब रात के 8 बजे तक होटल में बैठ कर खाना खाए जाने की सुविधा दी गई है परन्तु पहले की अपेक्षा आधी गिनती के आधार पर ही यह सुविधा दी गई है।

इसी तरह ही पैलस में भी विवाह समारोहों दौरान 50 लोगों के आने की छूट दी गई है और इस दौरान कई तरह की रोक लगाई गई है। 

Edited By

Tania pathak