बार्डर पर डटे किसानों के लिए नई पहल, अगर किसी को आए Heart attack तो कैसे करें बचाव

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 09:41 PM (IST)

पटियाला : एमएसपी व अन्य मांगों को लेकर किसान खनौरी बार्डर पर डटे हुए हैं। किसानों के इस आंदोलन के दौरान किसानों की जान चुकी है। किसानों द्वारा दिल्ली कूच दौरान खनौरी बार्डर पर हरियाणा पुलिस द्वारा लगातार आंसू गैस के गोले व प्लास्टिक गोलियां चलाई जा रही थी। इस दौरान किसानों सांस की दिक्कत होने से व हार्ट अटैक आने के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। 

यह भी पढ़ें : पंजाब विधानसभा में गरजे CM मान, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए खनौरी बार्डर डटे किसानों को सिखाया गया कि कैसे प्राथमिक उपचार देकर मरीज की जान बचाई जा सकती है। किसानों को सिखाया गया कि अगर किसी बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ जाए तो उसे सीपीआर (CPR) कैसे देनी है। इस दौरान मौजूद डाक्टरों ने किसनों समझाया अगर किसान को सांस लेने में मुश्किल आए ते उसे अपने मुंह से सांस देनी चाहिए और मरीज  छाती को 3 बार जोर-जोर से दबाकर हार्ट को एक्टिव किया जा सकता है। गौरतलह है कि ये पहल बाबा केसर सिंह वेल्फेयर की तरफ से की गई है जिसकी किसानों द्वारा बहुत तारीफ की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kamini