लुधियाना में Weekend Lockdown के चलते नई हिदायतें जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 01:09 PM (IST)

लुधियाना: चाहे राज्य में कोरोना की दूसरी लहर थमती नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद लुधियाना प्रशासन ने वीकेंड कर्फ़्यू जारी रखने का फ़ैसला किया है। जिसके चलते लुधियाना के डी.सी. ने विशेष हिदायतें जारी की हैं। इन हिदायतों के मुताबिक जहां रविवार का कर्फ़्यू (शनिवार रात 8 बजे से शुरू होगा) जो कि सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा, वहीं रोजाना का नाइट कर्फ़्यू अब रात 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक के लिए लागू रहेगा।

हिदायतों मुताबिक सभी रेस्टोरेंट (समेत होटल), केफे, काफ़ी शॉप, हलवाई फास्ट फूड आउटलेट्स आदि सिनेमा, ज़िम, अजायब घर अधिक से अधिक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दी जाएगी। साथ ही इस संबंधित इकाईयों के अधीन सभी कर्मचारियों के कोविड टीकाकरण की कम से -कम एक ख़ुराक लगाई जानी यकीनी बनाई गई हो। इसके अलावा जिले में बार, पब और अहाते बंद रहेंगे। जिले में सभी शैक्षिक अदारे (स्कूल, कालेज) अगले आदेशों तक के लिए बंद रहेंगे। जिले में विवाह और अंतिम संस्कार, और समागमों में 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठ की इजाज़त नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News