पंजाब में स्कूलों को नए निर्देश जारी, अब करना होगा यह काम
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 08:21 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से सभी स्कूल प्रमुखों व जिला शिक्षा अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा बोर्ड ने एक पत्र जारी करते हुए बताया है कि गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भविष्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से हीट वेव की रोकथाम और प्रबंधन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा-निर्देशों में दी गई हिदायतों से विद्यार्थियों को सुबह की सभा में, शारीरिक शिक्षा की कक्षा में अथवा कक्षा-कक्ष में अवगत करवाया जाए।