Punjab में Delhi जा रही Train में आग की घटना को लेकर आई नई Update
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:11 PM (IST)
फतेहगढ़ साहिब (विपन): अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना के दौरान एक महिला के घायल होने की खबर है। फिलहाल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए फतेहगढ़ साहिब के एस.एस.पी. शुभम अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। सबसे पहले यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में एक महिला झुलस गई, जिसे फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आग पर काबू पाने के लिए चार फायर ब्रिगेड की टीमों को लगाया गया। एस.एस.पी. ने बताया कि यात्रियों का काफी सामान आग में जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

