बंद हो चुके 2000 रुपए के Note को लेकर नया Update, चौंकाने वाली खबर आई सामने

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 03:55 PM (IST)

पंजाब डेस्क : देश की सबसे बड़ी करंसी 2000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के डेढ़ साल बाद एक बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा डेटा के मुताबिक इन नोटों में लगभग पूरा स्टॉक बैंकिंग सिस्टम में वापस लौट आया है, लेकिन एक छोटा हिस्सा अभी भी सिस्टम में ट्रेस नहीं हो पाया है।

RBI का कहना है कि 19 मई 2023 को जब  2000 रुपए के नोट वापस लेने की घोषणा हुई थी, तब इनकी कुल वैल्यू करीब 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। लेकिन अब यह शेष घटकर केवल 5,817 करोड़ रुपये रह गई है। यानी लगभग 98% से अधिक नोट या तो बैंकों में जमा हो चुके हैं या एक्सचेंज करा दिए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, बचा हुआ हिस्सा या तो अभी भी घरों में पड़े हो सकते हैं, या फिर कुछ लोग जानबूझकर इन्हें सिस्टम में वापस नहीं ला रहे। RBI की निगरानी फिलहाल जारी है।

RBI ने कहा है कि 2000 रुपए का नोट अब भी लीगल टेंडर है। इसका अर्थ यह है कि जिन लोगों के पास ये नोट मौजूद हैं, वे इन्हें खरीदारी, बिल भुगतान या किसी भी अन्य लेनदेन में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इन नोटों की प्रिंटिंग बंद हो चुकी है और बैंक इन्हें ग्राहकों को दोबारा जारी नहीं कर रहे। लेकिन जनता के पास मौजूद नोट अभी भी बदलवाए जा सकते हैं। RBI ने बताया कि देशभर में फैले उसके 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में लोग अपने 2000 रुपए के नोट जमा कर सकते हैं।

आरबीआई ने यह भी सुविधा शुरू की है कि यदि कोई व्यक्ति शाखा में आए बिना नोट बदलवाना चाहता है, तो वह इन्हें रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से RBI कार्यालय भेज सकता है। नोटों की जांच के बाद संबंधित रकम व्यक्ति के बैंक खाते में सीधे जमा कर दी जाएगी। अब यही सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि जब लगभग पूरा पैसा बैंकिंग सिस्टम में लौट चुका है, तो फिर वह बचा हुआ छोटा हिस्सा आखिर गया कहां? किसके पास हैं वे नोट और क्यों अभी तक सामने नहीं आए? RBI ने बताया है कि देशभर के 19 क्षेत्रीय कार्यालय ऐसे हैं जहां जनता अपने 2000 रुपए के नोट सीधे जाकर जमा कर सकती है या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेज सकती है। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News