पंजाब में लगे कर्फ्यू के बीच नए आदेश, इन्हें मिली छूट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 04:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू व वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। इसी बीच पंजाब सरकार ने पोल्ट्री उत्पादों और मीट की दुकानों को कर्फ्यू से बाहर रखने के आदेश जारी किए है।
बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से 27 अप्रैल से कोविड की नई पाबंदियां लागू करने का फैसला किया गया है, ये पाबंदियां, गाइडलाइंस या निर्देश अगले आदेशों तक जारी रहेंगे। इसी के साथ अगर कोई भी इस फैसले की उल्लंघना करता नजर आया तो उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
वहीं पंजाब में बीते 24 घंटों में 122 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 9 दिनों में 51,239 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 18 अप्रैल तक राज्य में कुल 3,00,042 लोग कोरोना संक्रमित थे जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 3,51,281 पर पहुंच गया था।